लैंप पोस्ट खबर:
दुमका:
सावन की तीसरी सोमवारी की शुरुआत होते ही रात के बारह बजे दुमका लायंस क्लब ने बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों की सेवा शुरू की।
दुमका लायंस क्लब की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि उनके नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने दुमका जिले के कुरमा हाट के पास डाक बमों की सेवा शुरू की थी। साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य कांवरियों की भी सेवा की गई।
डॉ अमिता रक्षित ने कहा कि दुमका लायंस क्लब वर्षों से सावन मास में सभी डाक बम व कावर यात्रियों का फल,पानी ,नीबू शरबत ,पेड़ा, मूव स्प्रे आदि से सेवा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कावरिया की सेवा ही शिव की सच्ची भक्ति है।
क्लब के सचिव -चंदन कुमार साह (देव) ने क्लब के कोषाध्यक्ष अमूल्य पाल व सदस्य के साथ मिल के क़रीब 4.30 सुबह तक डाक बम की सेवा की। ज़रूरत मंदो को गर्म पानी से थेरेपी किया गया । यह सेवा क़रीब 500 से 1000 डाक बमो व काँवर बमो को दिया गया।
इस अवसर पर क्लब के सचिव-चंदन कुमार, साह(देव) , कोषाध्यक्ष-अमूल्य पाल, मुकेश अग्रवाल, मधुकर दत्ता,सतीश जैसवाल,सुभाष सिंग,अभिसेक सिन्हा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
