कोरोना के काल में इंसानों के साथ पक्षियों की दोस्ती बढ़ी है। एकाकी जीवन जीने को मजबूर इंसान के घर जब कोई पक्षी खिड़की के पास आता है तो अचानक से जीवन में कुछ हलचल सी पैदा होती है।

जाहिर है कि यह कौआ भोजन की तलाश में ही खिड़की के पास आया है। तो क्या हुआ, एकाकी जीवन को कुछ तो झंकृत कर रहा है!