
दुमका (लैंप पोस्ट ब्यूरो):
झारखंड की उप राजधानी दुमका के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा देश में आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।
उपायुक्त रविवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
निर्वाचन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दुमका जिला 02 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आता है, जहां 7वें व अंतिम चरण में चुनाव होंगे।
उन्होंने बताता कि नाम निर्देशन की तिथि 07.05.2024, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024, मतदान की तिथि 01.06.2024 एवं मतगणना की तिथि 04.06.2024 को निर्धारित किया गया है।
दुमका लोकसभा क्षेत्र के चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाये गये हैं l सभी मतदान केंद्रों में मतदान सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है l दुमका जिले के कुल 9 लाख 96 हजार 513 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे से महिला मतदाता 5 लाख 02 हजार 732 एवं पुरुष मतदाता 4 लाख 93 हजार 777 के अलावा 04 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदान में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था रहेगी। आगामी चुनाव कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया जायेगा। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने हेतु सुगम सुविधा रहेगी। मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अभियान चलाया जा रहा है । स्वीप के माध्यम से मतदाता निबंधन, नैतिक मतदान, छूटे हुए मतदाता, दिव्यांग मतदाता आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कोषांग सहित सभी कार्य की तैयारी पूरी कर ली गई है, हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो।
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी राजनैतिक पार्टी या प्रत्याशी बिना अनुमति के सभा, रैली नही करेंगे। किसी भी प्रतिष्ठान एवं घर में उनके अनुमति के बिना पार्टी का झंडा नही लगाएंगे। प्रिंटिंग प्रेस वालों को निर्देश दिया गया कि चुनाव संबंधी पंपलेट, बैनर इत्यादि को प्रिंट करते है तो उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर संवाददाताओं से पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। थाना क्षेत्र में लगातार वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। दुमका जिला का क्षेत्र अन्य राज्यों से भी जुड़ता है, इसे ध्यान में रखते हुए अभी वर्तमान में अंतरराज्यीय सीमा पर छह चेकपोस्ट बनाए गए है। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जायेगी।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीशी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विवान दर्श, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
