
लैंप पोस्ट खबर:
दुमका : लोकसभा चुनाव के दौरान सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के रूप में कार्य करने वाले पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को दुमका के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित करा कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने उन्हें उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।
दुमका पी आर डी द्वारा ज़ारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का पालन करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बिना कोई गलती किए अधिकारियों से लोकसभा चुनाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं।निर्धारित रूट चार्ट का सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से कर लें एवं किसी प्रकार की कोई कमी रहने पर अपने एईआरओ को अवगत कराएं ताकि उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा रैंप,पानी,महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालय,बिजली,मोबाइल चार्जिंग हेतु सॉकेट,मतदान केंद्र तक पहुँच पथ निश्चित रूप से उपलब्ध रहे,इसकी जांच सेक्टर पदाधिकारी कर लें। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होगा ताकि जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कठिनाई नहीं हो।बूथ निरीक्षण के दौरान इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मॉक पोल एवं मतदान प्रारंभ हो,सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।मतदान के दिन ईवीएम की तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए सभी प्रखंड में इंजीनियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी।मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी।आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पोलिंग कंपार्टमेंट में मतदान करने वाले मतदाता के अलावे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।इसका ध्यान रखा जाय कि कोई भी अधिकारी,सुरक्षा बल के जवान या चुनाव कराने गए अधिकारी पोलिंग कंपार्टमेंट में किसी भी परिस्थिति में नहीं जाए।सुरक्षा बल के जवान किसी भी परिस्थिति में बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे,सेक्टर पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।
मतदान दिवस के दिन पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भी राजनैतिक दल का कार्यालय नही होगा। मतदान दल के लिए 2 ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाये जाएंगे ताकि वे अपना सभी सामग्री प्राप्त कर अपने मतदान केंद्र के लिए ससमय प्रस्थान कर सकें।दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज एवं एसपी कॉलेज दुमका को ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 10-12 मतदान केंद्रों को मिलाकर 1 सेक्टर बनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक 12 फोटो युक्त पहचान पत्र की भी जानकारी करने के आदेश दिए गए ताकि मतदाता उन्हें दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी दी जाए ताकि कोई भी मतदाता चुनाव से संबंधित शिकायत, जानकारी,मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने अथवा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदान से पूर्व वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएंगे।सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर 2 घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट देंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान कराने गए मतदान दल ईवीएम के साथ ही रहेंगे तथा सभी रिज़र्व ईवीएम सुरक्षा बल के निगरानी में होंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

